संस्था के मुख्य उद्देश्य

मजदूरों को काम के साथ-साथ मजदूर पाठशाला खोलकर साक्षर बनाना, स्वा्स्थ्य संबंधी, ज्ञानवर्धन एवं आने वाली पीढ़ी को कुचलन, कुव्यवस्था एवं कुपोषण आदि मानसिकता से बचने के लिए वृहद रूप से संकेत करना एवं स्वच्छता पर ध्यान रखना आदि संस्था का मुख्य उद्देश्य है।

  • किसानों के लाभप्रद उत्पादन का अवसर दिलाना एवं उन्हें प्रोत्साहित करना।
  • सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं शैक्षणिक क्षेत्रों में राज्य एवं केन्द्रीय सरकार की नीति एवं निर्णयों के अनुरूप कार्य करना ।
  • महापुरुषों के जयन्ती मनाना एवं भावी पीढ़ियों को प्रेरणा प्रदान करने लिए स्मारक बनाना ।
  • समाज में राष्ट्रीय एकता साम्प्रदायिक सद्भावना एवं विश्वबन्धुत्व के संदर्भ में कार्य करना । समता मूलक समाज की स्थापना करना ।
  • लोगों के स्वास्थ्य लाभ के लिए चिकित्सा संबंधी कार्य करना ।
  • 'देश-विदेश को उपलब्धियों से अवगत कराने हेतु ऐतिहासिक, औद्योगिक एवं दर्शनीय स्थलों का भ्रमण एवं पर्यटन की व्यवस्था करना ।
  • पुरूषों, महिलाओं, बच्चों, बच्चियों के शारीरिक, मानसिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए सभी प्रकार के कार्यक्रमों का संचालन करना ।

How you can help us

Just call at +91 9934467138 to make a donation

Our Programs

Community Learning Centers

Education and development, dedicated to fostering lifelong learning and community empowerment. These centers offer a variety of programs and resources designed to enhance knowledge, skills, and overall well-being.

Medical Camps

Provide essential healthcare services to underserved and remote communities. These camps play a crucial role in improving public health by offering free medical check-ups, treatments, and health education

Skill Development Programs

Essential initiatives designed to equip individuals with the knowledge, abilities, and competencies needed to thrive in today's dynamic job market. These programs focus on enhancing employability, fostering entrepreneurship, and promoting personal growth.

Women Empowerment

Enabling women to realize their full potential and participate fully in all aspects of society. By providing opportunities for education, economic independence, and leadership, we can foster gender equality and strengthen communities.

PHOTO GALLERY

News & Events